BOB Statement Kaise Nikale : – आपका एकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी शाखा में है और ऑनलाइन सर्विस या लोन सर्विस का लाभ लेते है तो कहीं न कहीं आपको BOB Bank Statement की आवश्यकता जरुर हुई होगी। लेकिन इसको प्राप्त करने में काफी समस्या होती हैं। क्योंकि तौर पर लोग बैंक स्टेटमेंट को बैंक शाखा में जाकर ही प्राप्त कर पाते है
लेकिन अगर आप इस आर्टिकल तक आ पहुंचे है तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है और घर बैठे – बैठे ही BOB Bank Statement को बिना किसी समस्या के प्राप्त करते है जिसके बहुत से तरीके है जिनमें से कुछ चुनिंदा तरीकों के बारे में हमने नीचे आर्टिकल में बताया है। इसलिए हमारी टीम द्वारा तैयार किया गया।
BOB Bank Statement से संबन्धित इस आर्टिकल को एंड तक पढ़े और साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताए कि आर्टिकल में दी गई इनफॉर्मेशन आपके लिए Useful रही या नहीं! जिससे हम अंदाजा लगा सकेंगे। कि हम अपने विचारों को आप तक पहुंचाने में सफल हुए या नहीं! तो चलिए शुरू करते है –
Bank Of Baroda Statement Kaise Nikale {Key Highlights}
???? बैंक का नाम | ????Bank Of Baroda |
???? लाभार्थी | ???? BOB बैंक के सभी ग्राहक |
???? मुख्य बिंदु | ???? बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे निकालें? |
???? ऑफिसियल वेबसाइट | ???? www.bankofbaroda.in |
???? बैंक संबन्धित जानकारी के लिए | ???? यहां क्लिक करें? |
BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालने –
कोई व्यक्ति जिसका Bank Of Baroda में एकाउंट है तो बता दें कि BOB Statement को निकालने के बहुत से तरीके है जिनके द्वारा स्टेटमेंट को निकाला जा सकता है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
1. ATM मशीन पर जाकर
2. Inetnet Banking के द्वारा
3. SMS द्वारा
4. मिस्ड कॉल के द्वारा
5. BOB World App द्वारा
6. बैंक शाखा जाकर
1. एटीएम मशीन के माध्यम से बीओबी स्टेटमेंट निकाले
अगर आपके पास BOB ATM Card है तो आप इसके द्वारा BOB Statement को निकाल सकते है जिसके लिए नीचे दी गई इंफॉर्मेशन को फॉलो करें? जो कि निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी BOB ATM Machine पर चले जाना है और वहां अपने ATM Card को इंसर्ट करना है।
- जिसके बाद अपनी भाषा का चयन करना है और ATM PIN को दर्ज करना है और फिर आपके Screen पर स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद कुछ पुराने ट्रांजेक्शन की डिटेल्स आपके सामने खुलकर आ जायेगी। आप चाहे तो इसका प्रिन्ट आउट निकलवा सकते है।
2. बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग द्वारा स्टेटमेंट को निकाले –
BOB इंटरनेट बेंकिंग द्वारा भी स्टेटमेंट को निकाला जा सकता है, जो कि स्टेटमेंट निकालने का बेस्ट तरीका है, क्योंकि इससे 3 महीने, 6 महीने, 1 साल तक का स्टेटमेंट निकाला जा सकता है। अगर आप Internet Banking से स्टेटमेंट निकालने के लिए इच्छुक है तो नीचे दी गई जानकारी को Step By Step फॉलो कर सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार हैं –
Step.1 –
- सबसे पहले आपको इसके लिए Bank Of Baroda की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाना है और ऊपर की तरफ़ Login का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जहां से आपको Baroda Connect (Net Banking India) को Select करना है।
Step.2 –
- अब यहां आपको अपनी User Id और Password को भरना है और Login के ऊपर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जहां से Service के कॉलम में से Statement वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद डेट रेंज का चुनाव करना है कि आप किस तारीख से किस तारीख के बीच का स्टेटमेंट निकालना चाहते है।
Step.3 –
- इसके बाद आखिर में View के ऊपर क्लिक कर देना है और फिर आपके सामने BOB Statement खुल जायेगा।
- जिसे आप PDF Format में Download कर सकते है और Print Out निकलवा सकते है।
3. SMS द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट को निकालें –
आप चाहे तो SMS के द्वारा भी BOB Bank Statement को निकलवा सकते है जिसके लिए आपको मैसेज इनबॉक्स में जाना है और MINI स्पेस देकर अपने एकाउंट नंबर के आखिर चार डिजिट टाइप करना है और फिर 8422009998 पर भेज देना है।
जिसके रिप्लाई में बैंक द्वारा स्टेटमेंट भेज दिया जायेगा। लेकिन याद रहे कि ये मैसेज आपको अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही सेंड करना है तभी बैंक द्वारा आपको स्टेटमेंट भेजा जायेगा।
4. मिस्ड कॉल द्वारा BOB Statement को प्राप्त करें –
BOB द्वारा मिस्ड कॉल स्टेटमेंट सर्विस को भी चलाया जा जाता है जिसके लिए आपको अपने BOB Account से Linked मोबाइल नंबर से 8468001122 पर कॉल करना है जिसके कुछ टाइम में कॉल ऑटोमेटिक कट जायेगी और कुछ मिनट में बैंक द्वारा मैसेज भेजा जायेगा। जिसमें BOB Statement देखने को मिल जायेगा।
5. बीओबी वर्ल्ड के द्वारा स्टेटमेंट निकाले –
अगर BOB World का Use करते है तो इसके द्वारा भी स्टेटमेंट को निकाल सकते है। जिसके निम्न प्रकिया को फ़ॉलो करें –
- सबसे पहले BOB World App को Open करना है तथा User Id और Password से Login हो जाना है।
- अब आपको App की Home Screen पर My BOB के अंतर्गत MY PASSBOOK का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करना है।
- और फिर Account Type को Select करके View Transaction पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने BOB Statement खुल जायेगा।
6. बैंक शाखा जाकर बीओबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त –
आपको बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट को आप बैंक शाखा में विजिट करके भी निकलवा सकते है जिसके लिए आप नीचे दिए तरीके को फॉलो कर सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक सखा में जाना है और सम्बंधित अधिकारी से बीओबी बैंक स्टेटमेंट से सम्बंधित आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
- जिसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभ जानकारियों को एक – एक करके सही प्रकार भर लेना है जिसके बाद जरुरी दस्तावजिन की छायाप्रति को पत्र के साथ संलग्न कर देना है।
- सके बाद इस फॉर्म को संबधित अधिकारी के पास जमा कर देना है जिसके बाद आपको बैंक द्वारा स्टेटमेंट उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट के उपयोग – Use Of BOB Bank Statement
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट के अरे में पढ़ रहे है तो आपको ये भी पता होना जरुरी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट के उपयोग क्या – क्या है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- बैंक स्टेटमेंट से आप पता क्र सकते है कि आपके कहते में कब किसके द्वारा भेजे गए है और आपने कब किसको रुपये भेजे है. जिससे आपको पता चल जायेगा कि बैंक द्वारा आपके एकाउंट से कोई अतिरिक्त कटौती तो नहीं हुई है।
- जब भी आप किसी भी प्रकार के लोन हेतु आवेदन करते है तो लोन देने वाली कम्पनी या संस्थान द्वारा आपके पिछले 1 वर्ष या 6 माह के बैंक स्टेटमेंट की मांग की जाती हैं क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिती का पता चलता है कि आप लोन वापसी करने लायक है या नहीं!
- किसी प्रकार की फ्रॉड कटौती का पता करने और उसकी कंपेल्ट करने में भी BOB Statement की आवश्यकता होती है।
इन्हें भी जाने –
- {Easy Steps} बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें | BOB Net Banking Activate kaise kare (आशानी से) 2023-24
- {आशानी से} SBI Bank Statement Kaise Nikale Pdf Download | एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें (Easy Steps) 2023-24
- {ऑनलाइन} पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें | PNB Net Banking Registration Fast 2023-24
{Related FAQs} Bank Of Baroda Statement
Q.1 – बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ईमेल के लिए पीडीएफ पासवर्ड क्या होता है?
Q.2 – BOB बैंक लास्ट 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
Q.3 – बैंक ऑफ बड़ौदा Customer Care Number क्या है?
Q.4 – BOB 1 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?
Q.5 – BOB Statement के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होता है?
निष्कर्ष | Consulation –
दोस्तों अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा में है तो आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल में BOB Bank Statement को कैसे निकलें? के तरीकों के बारे जानकर काफी अच्छा लगा होगा और Useful रही होगी। क्योंकि अधिकतम बैंक ऑफ़ बडौदा के ग्राहकों को BOB Statement की आवश्यकता होती है। इसके आलावा अगर आप बैकिंग से जु़डी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फ़िर आर्टिकल में लिखित जानकारी में कोई सुधार या बदलाव चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है Onlineyojananews टीम अपने पाठकों की बेहतर जानकारी के लिए हमेशा सक्रिय रहती है।