{आशानी से} ICICI Net Banking कैसे एक्टिवेट करें | ICICI बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023-24

ICICI Net Banking Kaise Activate Kare – आईसीआईसीआई बैंक भारत मैं काफी प्रचलित है किसका मुख्य कारण इसके द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सर्विसेज है। क्योंकि इसके द्वारा अपने कस्टमर्स को हर बेहतर सर्विस प्रदान करने संभव प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि ICICI Services में ICICI Net Banking एक मुख्य सेवा है जो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कारवाई जाती है।

लेकिन बहुत ऐसे कस्टमर्स है जो आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करने में असमर्थ है क्योंकि वे ICICI Net Banking Activate करने को लेकर जानकारी नहीं रखते है। जिसके चलते हमारी टीम द्वारा इस आर्टिकल को तैयार किया गया है। जिसमें हम आपको ICICI Net Banking से जुड़े सभी मुख्य बिन्दुओं जैसे – आईसीआईसीआई नेट बेंकिंग क्या है?, एक्टिवेट कैसे करें, ज़रुरी चीजें आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इसलिए आर्टिकल में आखिर तक हमारे साथ बने रहें और हम उम्मीद करते है कि अगर आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते है तो ICICI Net Banking से जुड़े आपके सभी डाउट्स क्लियर हो जाएंगे और आप इसका उपयोग करने में सक्षम हो जाएंगे। तो चलिए शुरू शुरू करते है –

{Key Highlights} ICICI Net Banking Activation

???? बैंक का नाम ???? ICICI Bank
???? सुविधा ???? ICICI नेट बैंकिंग
???? ऑफिसियल वेबसाइट ???? www.icicibank.com
???? लाभार्थी???? ICCI Bank के सभी ग्राहक
???? बैंकिंग से जु़डी जानकारी के लिए ???? यहां क्लिक करें?

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग क्या है – ICICI Net Banking Kya Hai

अन्य सभी बैंकों की तरह ICICI Bank के द्वारा अपने कस्टमर्स को Internet Banking या Net Banking की सुविधा प्रदान की जाती है जो कि एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे – बैठे ऑनलाइन माध्यम से कंट्रोल कर सकता है और फंड ट्रांसफर, प्रीमियम भुगतान, विभिन्न प्रकार के रिचार्ज, बिलों का भुगतान आदि कामों को कर सकता है।

इसलिए अगर आपका Account भी ICICI Bank में है तो आपको भी अपने एकाउंट पर Net Banking Service को Activate कर लेनी चाहिए। तो आपके लिए फ्यूचर में काफी Useful होगी। इसके साथ ही आपको आईसीआईसीआई नेट बेंकिंग को शुरू करने के लिए बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है

क्योंकि ऑनलाइन प्रोसेस को Follow करके भी नेट बैंकिंग को शुरू किया जा सकता है। जिसके बारे STEP By STEP नीचे चर्चा की गई है।

आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग आवश्यक चीज़े

यदि आप Online ICICI Net Banking को एक्टिवेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको मुख्य रूप से कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। जो कि कुछ निम्न है –

  • ICICI Bank की किसी भी शाखा में खाता होना चहिए।
  • बैंक खाते की पासबुक उपलब्ध होनी चहिए। (जिसमें डिटेल्स होती है जिन्हें Net Banking Activation के टाइम Fill करना होता है।)
  • ATM Card
  • बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • मोबाइल, लैपटॉप या अन्य कोई एंड्रॉयड डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन

ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें – How To Activate ICICI Net Banking

अगर आप ICICI Net Banking की सुविधा को अपने खाते पर शुरू करना चाहते है तो मात्र कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करके घर बैठे – बैठे शुरू कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –

Step.1 –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले www.icicibank.com पर जाना है। जिसके Home Page पर से Login – New User के विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने Next Page खुलेगा। जहां से आपको Know Your User Id पर क्लिक कर देना है।
ICICI Net Banking
  • इसके बाद अगर आपके पास ICICI Bank Credit Card है तो उस ऑप्शन का चयन कीजिए अन्यथा Account Number वाले ऑप्शन को चुने और Account Number को दर्ज करें तथा Go पर क्लिक करें?
  • इसके पश्चात Step.2 में ICICI Account Number और ICICI Bank Linked मोबाइल नंबर को भरे और Go पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके Mobile Number पर ICICI Net Banking User ID को भेज दिया जायेगा।

Step.2 –

  • इसके बाद आपके सामने न्यू विंडो ओपन हो जायेगी। जहां आपको GENERATE NOW पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Next Page खुलेगा। जहां से आपको Get Password पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद Step.1 में जो User Id आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई है उसे दर्ज करके Go पर क्लिक करना है।
  • फिर Step.2 में User ID और Mobile Number को दर्ज करें और Go पर क्लिक करें।

Step.3 –

  • अब आपको अगली Step में Online Banking User ID को दर्ज करना है।
  • New Password में अपने पासवर्ड को भरना है जो आप बनाना चाहते है और आपको हमेशा याद रहे है।
  • जिसके पश्चात Confirm New Password में वही Password दोबारा भरना है।

Note – ICICI Net Banking का Password बनाते समय ध्यान रहे कि पासवर्ड में अंक, अक्षर और सिंबल का कॉम्बिनेशन हो। तभी आप पासवर्ड को सफलतापूर्वक बना सकेंगे।

  • कुछ इस प्रकार आप सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करके ICICI Net Banking को Activate कर सकेगें और Password बना सकेंगे।

ऑफलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

कोई User ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग को चालू करने में सक्षम नहीं है तो वह ऑफलाइन भी Net Banking को शुरू कर सकता है जिसके लिए नीचे बताए गए तरीके को फ़ॉलो किया जा सकता है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • ऑफलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहां से ICICI Net Banking Registration से संबन्धित Application Form को प्राप्त कर लेना है।
  • अब आपको फ़ॉर्म में पूछी गई सभी Information जैसे – नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नम्बर आदि को सही प्रकार भरना है।
  • सब कुछ भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को उस फ़ॉर्म के साथ अटैक कर लेना है और फिर इस फ़ॉर्म को बैंक में संबन्धित आधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • कुछ इस प्रकार ICICI Net Banking Registration के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेगें।

ICICI Net Banking से संबंधित कुछ ज़रुरी सावधानियां –

अगर आप आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग को चालू कर लेते है और इसका प्रयोग करते है तो आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपको भविष्य में किसी प्रकार की हानि का सामना नहीं करना पड़े –

  • सर्वप्रथम अपने Net Banking Password को समय समय पर चेंज करते रहें। जिससे आपको आपके एकाउंट की सुरक्षा मज़बूत होगी।
  • ICICI Net Banking Password को Mobile Number या Name नहीं बनाएं। जिससे आपके पासवर्ड हैक होने के चांस बढ़ जाते है।
  • आईसीआईसीआई नेट का बैंकिंग का उपयोग ज्यादा पब्लिक प्लेस पर ना करें। ये आपकी बैंक अकाउंट सुरक्षा के लिए प्लस पॉइंट है।
  • किसी भी डिवाइस में अपने Net Banking Password और User Id को कभी भी सेव ना करें।
  • बैंक द्वारा कॉल के माध्यम से कभी भी User ID और Password नहीं मांगा जाता है। इसलिए कोई भी Call के माध्यम User Id और Password को मांगता है तो ना दें। ऐसी स्थिति में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

ICICI Net Banking के फायदे – Benefits Of ICICI Net Banking

यदि आप ICICI Net Banking का उपयोग करते है या फिर इसको शुरू करना चाहते है तो आपको इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी का होना आवश्यक है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको ICICI Net Banking के माध्यम से बहुत से ऑफर मिलेंगे। जिससे आपकी कभी बचत हो जाएगी।
  • ICICI Net Banking से 24*7 का लेन – देन कर सकते है जिससे आपके समय की कभी बचत होगी और आपको सुविधा भी होगी।
  • ICICI Net Banking से आप किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान, प्रीमियम का भुगतान आदि को बहुत आसानी ऑनलाइन ही कर सकते है।
  • इसके द्वारा आप बैंक स्टेटमेंट को निकल सकते है और चेक बुक, एटीएम कार्ड आदि को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

{Related FAQs} ICICI Net Banking –

Q.1 – क्या ICICI net banking का उपयोग करना सुरक्षित है?

जी हां! ICICI Net बैंकिंग का उपयोग करना काफी हद तक सुरक्षित है क्योंकि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों का डेटा सुरक्षित रखने के लिए उन्नत तकनीक का प्रयोग किया जाता है।

Q.2 – ICICI Net Banking की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ICICI Net Banking की ऑफिशियल वेबसाइट www.icicibank.com है जिस के माध्यम से आप नेट बैंकिंग की सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते है।

Q.3 – ICICI Net Banking का उपयोग करने के लिए किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

Q.4 – क्या मोबाइल द्वारा आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है?

जी हां! आप चाहे तो मोबाइल द्वारा भी आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

Q.5 – ICICI Net Banking से क्या फायदे है?

ICICI Net Banking से बहुत से फायदे है। जिनके बारे में ऊपर बताया गया है।
CLICK HERE

इन्हें भी जाने –

निष्कर्ष –

दोस्तों अगर आपका अकाउंट ICICI Bank में है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी पसंद आया होगा। क्योंकि हमने आपको आर्टिकल में बताया कि कैसे ICICI Net Banking को शुरू किया जा सकता हैं। इसके अलावा अगर आप बैंकिंग से संबंधित कोई विषेश जानकारी चाहते है या फिर आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाव चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है Onlineyojananews टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जायेगा। क्योंकि हम अपने पाठकों की सुविधा के लिए हमेशा सक्रिय रहते है।

Comments are closed.