{आशानी से} SBI Bank Statement Kaise Nikale Pdf Download | एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें (Easy Steps) 2023-24

SBI Bank Statement Kaise Nikale In Hindi : – आजकल हर व्यक्ति अपने जीवन में व्यस्त है और उसके पास समय का अभाव है ऐसे में कोई नहीं चाहता है कि बैंकों की लंबी लाइनों में लगकर वो अपना समय बर्बाद करे। लेकिन बहुत सी ऐसी समस्या आ जाती है जिससे Bank में Visit करना होता है जिसमें SBI Bank Statement निकलवाना भी एक मुख्य समस्या है |

लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों का मूल्य भली भांति समझती है जिसके चलते वह अधिकतम सेवाओं को ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रही है और अब इसी बात को जहन में रखते हुए। एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को निकालने के भी कुछ ऐसे तरीकों को लांच किया है

जिससे उपभोक्ता घर बैठे – बैठे SBI Bank Statement को प्राप्त कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है कि एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालने? अगर नहीं! तो आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें। क्योंकि आज हम आपको मोबाइल से SBI Bank Statement निकालने के सभी तरीकों के बारे में बताने वाले है। तो आइऐ इनके बारे में जानते है –

{key Highlights} State Bank of India Statement

???? बैंक का नाम ???? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
???? मुख्य बिंदु???? एकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें?
???? प्रक्रिया ???? ऑनलाइन/ऑफलाइन
???? ऑफिसियल वेबसाइट ???? www.onlinesbi.sbi
???? बैंकिंग की संपूर्ण जानकारी ???? यहां क्लिक करें?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट क्या है? – What Is SBI Statement

हर व्यक्ति अपने बैंक खाते से लघु और संक्षिप्त ट्रांजेक्शन को करता है। जिससे संबंधित जानकारी एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लिखित रूप में प्रदान की जाती है जिसे ही SBI Statement करते है और सभी प्रकार के खाता धारकों को स्टेटमेंट की अवश्यकता पड़ती है और इसके साथ ही आप किसी भी प्रकार के लोन हेतु आवेदन करते है तो इसके लिए भी लोन देने वाली कंपनी या बैंक द्वारा विशेष रूप से Bank Account Statement की आवश्यकता होती है। इसलिए अगर आपका एकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको भी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? के बारे में जान लेना चाहिए।

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के तरीके –

यदि आप SBI Bank Statement को निकालना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके बहुत से तरीके है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

1. मिस्ड कॉल के द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालें

2. SMS के जरिए एसबीआई एकाउंट स्टेटमेंट निकालें

3. नेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट निकालें

4. SBI YONO द्वारा एकाउंट स्टेटमेंट निकालें

मिस्ड कॉल द्वारा एसबीआई एकाउंट स्टेटमेंट निकालें – Missed Call Se SBI Account Statement Kaise Nikale

अगर आप SBI Statement को निकालने के बारे में जानना चाहते है तो मिस्ड कॉल द्वारा एकाउंट स्टेटमेंट निकलवाना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसकी प्रक्रिया भी बहुत आसन है क्योंकि इसके लिए आपको SBI Bank Statement Number – 09223866666 मिस्ड कॉल देना होगा। जिसके तुरंत पश्चात् कुछ समय के अंदर ही आपको Bank Statement प्राप्त हो जायेगा।

SMS द्वारा एसबीआई एकाउंट स्टेटमेंट – BY SMS SBI Account Statement Nikale

एसबीआई बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को एसएमएस द्वारा भी बैंक स्टेटमेंट को निकालने के सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आप भी बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो SMS द्वारा निकाल सकते है जिसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है जो कि निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले इसके लिए आपको अपने Mobile में मैसेज बॉक्स को ओपन कर लेना है।
  • जिसके बाद वहां ‘MSTMT’ को टाइप करना है और फिर अपने SBI Account से लिंक मोबाइल नंबर से 09223266666 पर इसको Send कर देना है।
  • जिसके बाद आपको रिप्लाई में SBI Quick की तरफ़ से एक मैसेज प्रात होगा। जिसमें आपको SBI Mini Statement देखने को मिल जायेगा।

एसबीआई नेट बैंकिग द्वारा बैंक स्टेटमेंट को निकाले – SBI Net Banking Se SBI Account Statement Nikale

अगर आप SBI Net Banking का उसे करते है तो ये आपके लिए स्टेटमेंट निकालने का बेस्ट तरीका है। जिसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके को Follow कर सकते है जो कि निम्न प्रकार है –

Step.1 –

  • SBI Net Banking द्वारा स्टेटमेंट को निकालने के लिए आपको सबसे पहले Sbionline.com पर जाना है जो नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट है।
  • जहां आपको Home Page पर Continue To Login का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद अपने User ID और Password को डालकर Login हो जाना है।

Step.2 –

  • इसके आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसे OTP Box में डाल देना है।
  • अब आपको Online SBI Account Statement को Download करने के लिए Account Summary के नीचे दिख रहे Account Statement के Option पर क्लिक कर देना है।
SBI Bank Statement

Step.3 –

  • अब आपको By Date, By Month या फिर Last 6 Month में से किसी एक का चयन अपनी सुविधा अनुसार कर लेना है।
  • जिसके बाद आपके सामने Account Statement Show हो जायेगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकेगें।

SBI Yono से स्टेटमेंट कैसे निकाले – SBI YONO Se Statement Kaise Nikale

YONO स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए लांच किया गया। एक प्रचलित ऐप है। इसलिए अगर आप भी YONO User है तो आपको बता दें कि आप इसके माध्यम से भी SBI Account Statement को निकाल सकते हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर या फ़िर गूगल से YONO Application को Install कर लेना है।
  • और User Id और Password से App में Login हो जाना है आप चाहे तो MPIN की मदद से भी Login हो सकते है।
SBI Bank Statement
  • अब आपको App के Home Page पर Account का Option दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां बैलेंस दिखाई देगा। जिसके साइड में एरो होगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Next Page ओपन हो आयेगा। जहां आपको ट्रांजेक्शन डीटेल्स देखने को मिल जायेगी। जो कि आपका Account Statement होगा।
  • जिसके बाद आपको अपने 150 दिन की ट्रांजेक्शन की डिटेल्स देखने के लिए स्क्रोल करना है।
  • फिर मेल और पासबुक का सिंबल दिखाई देगा। जिसकी मदद से आप स्टेटमेंट को Download भी कर सकेगें।

एसबीआई एकाउंट स्टेटमेंट के उपयोग – Use Of SBI Bank Statement

यदि आप SBI Bank Account Statement के बारे में पढ़ रहे है तो आपको बैंक स्टेटमेंट के उपयोग के बारे में जानकारी का होना भी ज़रुरी है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • अगर आपके एकाउंट में विभिन्न जगह से लाभ प्राप्त होता है तो आपको ऐसी स्थिती में किसके द्वारा कितना लाभ प्राप्त हुआ हैं इसकी जांच करने के लिए स्टेटमेंट की जरूरत होती है।
  • बैंक स्टेटमेंट अपने आप में एक प्रमाण पत्र होता है जिसके चलते बहुत से विभिन्न प्रकार के लोन लेने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
  • अगर आप किस्तों पर कार, बाइक या अन्य कोई वाहन लेना चाहते है तो भी फाइनेंस कंपनी द्वारा Bank Statement मांगा जाता है।
CLICK HERE

इन्हें भी जाने –

{Related FAQ} SBI Bank Statement –

Q.1 – क्या एसबीआई बैंक स्टेटमेंट किसी भी प्रकार के एकाउंट का प्राप्त किया जा सकता है?

जी हां! आप चाहे जिस भी प्रकार के एकाउंट धारक हो SBI Account Statement को निकलवा सकते हैं। क्योंकि सभी प्रकार के एकाउंट पर SBI Statement की सुविधा प्रदान करता है।

Q.2 – क्या बिना बैंक जाये एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट को निकाला जा सकता है?

जी हां! बिना बैंक शाखा में जाकर भी एकाउंट स्टेटमेंट को निकाला जा सकता हैं। जिसके बहुत से तरीके है और उनके बारे में आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

Q.3 – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हेल्प लाइन नंबर क्या हैं?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हेल्प नंबर 18001234, 1800112211, 18002100 आदि है।

Q.4 – SMS द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को निकालने के लिए क्या Type करके सेंड करना होता है?

इसके लिए आपको ‘MSTMT’ को टाइप करके 09223866666 भेजना होता है।

Q.5 – ऑनलाइन एसबीआई स्टेटमेंट को निकालने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होता है?

इसकेे लिए आपको https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाना होता है।

निष्कर्ष –

अगर आपका Account SBI में है तो आज का ही आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा। क्योंकि हमने इस आर्टिकल में बताया कि एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें? जिसकी आवश्यकता सभी बैंक ग्राहकों को पड़ती हैं इसके आलावा अगर आप Banking से संबधित कोई विशेष जानकारी चाहते है या आर्टिकल में त्रुटि प्रदर्शित हो रही है जिसमें सुधार या बदलाब चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है onlineyojananews टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द ध्यान आकर्षित किया जायेगा। क्योंकि हम अपने ग्राहकों को उचित जानकारी प्रदान करने के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं।

Thanks For Reading

Comments are closed.