SBI Account Me Mobile Number kaise Change kare In Hindi – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी अधिकृत बैंक है जिसमें एक बड़ी संख्या में देशवासियों के खाते है और अगर आप भी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आशा करते है कि आपका एकाउंट भी SBI में होगा।
लेकिन आज इंटरनेट का जमाना हैं और व्याक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन Payments को करने की इच्छा रखता है। लेकिन इसके लिए आपको विशेष बैंक लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
लेकिन बहुत से SBI Users के Bank Account में Mobile Number Link नहीं है या फिर जो नंबर खाते में रजिस्टर है वो अब उनके पास नहीं है तो ऐसी स्थिती में आप अपने SBI Account Number को Link या Change करवा सकते है जिसके बहुत से तरीके है जिसने द्वारा आप Mobile Number Register या Change करवा सकते है और अगर इस तरीको को आप फ़ॉलो करते हैं तो बैंक शाखा में भी नहीं जाना होगा। तो आइऐ जानते है –
SBI Account Mobile Number Register {Key Highlights}
???? बैंक का नाम | ???? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
???? मुख्य बिंदु | ???? SBI एकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर या चेंज करें? |
???? प्रक्रिया | ???? ऑनलाइन / ऑफलाइन |
???? लाभार्थी | ???? एसबीआई के सभी ग्राहक |
???? बैंकिंग की संपूर्ण जानकारी के लिए | ???? यहां क्लिक करें? |
SBI एकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर होना क्यों ज़रुरी है?
दोस्तों अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप उस पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है तो आपके मन ये सवाल आना स्वाभाविक है कि एसबीआई एकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों ज़रुरी है अगर हां! तो आपको बता दें कि State Bank of India द्वारा अपने सभी Customers के लिए मोबाइल और ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर रही है जिस सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता के एकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है जिसमें UPI Transaction, Net Banking, Balance Inquiry आदि शामिल है।
एसबीआई एकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीके –
अगर आप एसबीआई मोबाइल नंबर को रजिस्टर या चेंज करना चाहते है तो इनके बहुत से तरीके है जिन सभी के बारे में आपकी सुविधा के लिए हमने एक – एक करके बताया है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
1. – एसबीआई एटीएम जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें –
आपके पास अगर SBI ATM Card है तो आप उसके माध्यम नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाकर मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवा सकते है जिसकी प्रक्रिया कुछ निम्न प्रकार है –
- सबसे आपको एसबीआई एटीएम पर जाकर अपने कार्ड को इंसर्ट करना है।
- जब कार्ड मशीन में जायेगा। तो आपको कुछ ATM Machine की Screen पर आपको कुछ Option दिखाई देंगे। जिनमें से आपको Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको अपने ATM PIN डालना है और PIN डालने के पश्चात् आपको स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Mobile Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको स्क्रीन पर दो Option दिखाई देंगी। 1. न्यू मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन 2. चेंज मोबाइल नंबर का
- जिसमें से आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक का चयन कर लेना है यानि अगर आप नए मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करवाना चाहते है तो पहले और मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है तो दूसरे ऑप्शन का चयन कर लेना है।
- अगर पहले Option पर क्लिक करते है तो आपको Next Page पर Enter Mobile Number के कॉलम में अपने Mobile Number को Enter करना है जिसे रजिस्टर करवाना चाहते है। फिर Correct पर क्लिक कर देना हैं
- जिसके बाद Next Screen पर Mobile Number को फिर से दर्ज कर देना है और Correct के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं
- कुछ इस प्रकार आपके SBI Account पर Mobile Number Register हो जायेगा।
Internet Banking द्वारा SBI Account Mobile Number को रजिस्टर या अपडेट करें
कोई भी उपभोक्ता SBI Net Banking का उपयोग करता है तो वह इसके माध्यम से भी SBI खाता से लिंक मोबाइल नंबर को चेंज या रजिस्टर करवा सकता है जिसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
Step.1 –
- इसके लिए आपको सबसे पहले SBI Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना है।
- और अपने Internet Banking User ID और Password को डालकर Login हो जाना है।
Step.2 –
- अब आपको स्क्रीन पर राइट साइड में My Account And Profile का Option दिखाई देगा।
- जहां आपको Personal Ditails का Link दिखाई देगा। जिस पर करना है और Profile Password को Fill करके Enter करना है।
- अब आपको Name, Mobile Number (अगर पहले से रजिस्टर है तो), Email Id आदि दिखने लगेगी।
Step.3 –
- अब आपको मोबाइल नंबर Change/ Register करने के दो Option दिखेंगे।
- 1. Change Mobile Number (Through Branch)
- 2. Change Mobile Number Domestic Only (Through OTP/ATM/Contact Center)
- अब आपको यहां से Change Mobile Number – Domestic Only वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
Step.4 –
- जिसके बाद Personal Details – Mobile Number Update के लिए नई Screen खुलेगी। इसमें आपको Create Request, Cancel Request aur Status तीन टैब दिखाई देंगे।
- 1. पुराने और नए नंबर पर OTP के द्वारा
- 2. IRATA :- इंटरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट, एटीएम के द्वारा
- 3. Contact Center के द्वारा Approve करवाना
- अब आपको इस Options में से किसी एक का चयन करना है और अपने खाता का चयन करना है तथा आपके पास Debit Card है तो Proceed पर क्लिक कर देना है।
- आपके खाते से जुड़े डेबिट कार्ड (Active/Inactive) दिखाई देगा। जिसमें से आपको Active Card को चुनना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।
Step.5 –
- अब यहां पर डेबिट कार्ड की डीटेल्स भरें। जैसे – Card Number, Card Holder Name, Expiry Date आदि को भरना है और फ़िर Proceed पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद डेबिट कार्ड के सफल सत्यापन के बाद, चुने गए विकल्प के अनुसार इन चरणों का पालन करें? यानि BY OTP, By ATM , Net Banking अनुरोध या संपर्क केंद आदि।
1. BY OTP On Both Mobile Number
इसलिए अगर आप पहले ऑप्शन यानि BY OTP वाले ऑप्शन का चयन करते है तो इसके लिए आपको निम्न Steps को Follow करना है –
- ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके पुराने और नए दोनों मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा।
- अब आपको OTP प्राप्त होने के 4 घंटे के दोनों मोबाइल नंबर से ACTIVATE 8 Digit OTP 13 Digit Reference Number को SMS टाइप करके 567676 पर भेज देना है।
- OTP Code और Reference Number का सत्यापन हो जायेगा। तब Bank Account में Number Update हो जायेगा और आपके नए नंबर पर SMS प्राप्त हो जायेगा।
2. IRATA
अगर आप IRATA :- इंटरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट, एटीएम के द्वारा वाले ऑप्शन को चुनते है तो
- एक reference Number आपके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा आपको प्राप्त होगा।
- जिसके बाद आपको अपने नजदीकी SBI ATM Machine पर चले जाना है और ATM Card को स्विप करके ATM PIN को डालना है।
- फिर “Other” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और “Internet Banking Approval Request” को सलेक्ट करना है।
- जिसके बाद Reference Number को Fill करके Enter करना है।
- कुछ इस प्रकार SBI Account Me Mobile Number Register कर दिया जायेगा। इसके बाद कन्फर्मेशन के लिए आपके Mobile Number पर एक मैसेज भी भेज दिया जायेगा।
C. By Contact Center Approve
यदि आप Contact Center के द्वारा Approve करवाने वाले Option का चयन करते है तो आप निम्न Steps को Follow करें –
- आपके मोबाइल नंबर एक Reference Number SMS के द्वारा प्राप्त होगा।
- और अगले तीन दिन के अंदर आपके मोबाइल नम्बर पर बैंक से कॉल आयेगा। जो आपको अगर Reference Number बताता है तो आप उसे अपना व्यक्तिगत विवरण दें।
- अगर सत्यापन सफलतापुर्वक हो जाता है तो आपका New Mobile Number अपडेट कर दिया जायेगा।
एसबीआई शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएं?
अगर आप Mobile Number Register या Update करवाना चाहते है तो बैंक शाखा में जाकर भी करवा सकते है –
- इसके आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहां मोबाइल नंबर रजिस्टर और अपडेट से संबधित Application Form को Download कर लेना है।
- जिसमें पूछी गई सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियों को सही प्रकार भर लेना है और ज़रुरी दस्तावेजों की छायाप्रति को पत्र के साथ संलग्न कर देना है।
- जिसके बाद उस फ़ॉर्म को बैंक में संबन्धित आधिकारी के पास जमा कर देना है।
- जिसके पश्चात 24 घंटे में बैंक द्वारा आपका मोबाइल नंबर Update/Change कर दिया जायेगा।
State Bank of India Account Me Mobile Number kaise Register/Change kare {Related FAQ}
Q.1 – क्या SBI Account Mobile Number को चेंज या रजिस्टर करने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होता है?
Q.2 – बिना बैंक जाये SBI Mobile Number को कैसे बदले?
Q.3 – SBI अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों आवश्यक है?
Q.4 – क्या एक से अधिक मोबाइल नंबर को SBI अकाउंट में जुड़वाया जा सकता है?
Q. 5 – SBI Mobile Number कैसे रजिस्टर करें?
इन्हें भी जाने –
- {Online} How to Activate SBI Net Banking | एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें (Best Trick) 2023-24
- HDFC Net Banking कैसे शुरू करें | How to Register For HDFC Net Banking In 5 Minutes 2023-24
- {PDF फॉर्म Download} Tahdco Loan Application Form PDF | Best Tahdco लोन प्रक्रिया, जरुरी पात्रता, आवश्यक दस्तवेज (Apply Fast) 2023-24
निष्कर्ष –
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि SBI Mobile Number कैसे रजिस्टर/चेंज करें? उम्मीद करते है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसके अलावा अगर आप बैंकिंग से सम्वन्धित विभिन्न प्रकार की जानकरियों के बारे में जानने की इच्छा रखते है तो हमारे पेज www.Onlineyojananews .com पर पुनः विजिट करें। इसके साथ ही अगर आप लेख में कोई सुधर या बदलाब चाहते है या फिर इससे संबधित कोई विशेष जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है हमरी टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जायेगा।
THANKS FOR READING