{आशानी से} केनरा बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें | Canara Bank Statement Kaise Nikale (डाउनलोड Fast) 2023-24

Canara Bank Statement Kaise Nikale :- केनरा बैंक में अगर आपका खाता है तो आज का ये आर्टिकल में दी गई Inforamtion आपके लिए काफी Useful रहेगा। क्योंकि अक्सर Canara Bank User को स्टेटमेंट की आवश्यकता पढ़ जाती है

लेकिन आमतौर पर लोग बैंक शाखा में जाकर की बैंक स्टेटमेंट को निकलवा पाते है लेकिन बैंकों में हो रही भीड़ के कारण लोगों को स्टेटमेंट निकलवाने में बहुत समस्या होती है। जिस कारण लोग Canara Bank Ki Statement को निकलवाने में असमर्थ हो जाते है, लेकिन हम आपको इस Article में केनरा बैंक स्टेटमेंट को निकलवाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे।

जिनके माध्यम से घर बैठे – बैठे केनरा बैंक की स्टेटमेंट ( Canara Bank Statement Kaise Nikale ) को निकाल सकेंगे। इसलिए अगर आप भी केनरा नेट को ऑनलाइन माध्यम से निकलवाने के लिए इच्छुक है, तो इस लेख में अंत तक हमारे साथ बने। तो आइऐ जानते है –

केनरा बैंक स्टेटमेंट क्या है – What Is Canara Bank Statement

Canara Bank Statement एक ट्रांजेक्शन रिपोर्ट होती है, जो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए जारी किया जाता है इसमें ट्रांजेक्शन से जु़डी सभी जानकारी मौजूद होती है। जिससे पता लगाया जा सकता है कि कौन से डेट को किसे कितने रूपये की राशि भेजी गई है या फिर किसने आपको कितनी राशि भेजी है।

इसके आलावा बैंक स्टेटमेंट से व्यक्ति की आर्थिक स्थिती का पता चलता है जिस कारण लोन करवाने, फाइनेंस करवाने आदि करवाने के लिए मुख्य दस्तावेज के रूप में केनरा बैंक की स्टेटमेंट ( Canara Bank Statement Kaise Nikale ) की मांग की जाती हैं।

Canara Bank Statement Kaise Nikale | केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने के तरीके –

केनरा बैंक की स्टेटमेंट ( Canara Bank Statement Kaise Nikale ) यदि आप Canara Net Banking को निकलवाना चाहते है तो आपको बता दें कि केनरा बैंक स्टेटमेंट को निकलवाने के बहुत से तरीका है जो कि कुछ निम्न है –

1. केनरा बैंक एटीएम जाकर स्टेटमेंट प्राप्त करें?

अगर आपको केनरा एटीएम कार्ड का यूज करते हैं तो आप उसके माध्यम से भी नजदीकी एटीएम जाकर बैंक स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जो कि कुछ निम्न प्रकार हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कार्ड को लेकर नजदीकी एटीएम में जाना है (चाहे वह किसी भी बैंक का हो) और एटीएम मशीन में कार्ड को इंसर्ट करना है।
  • कार्ड को इंसर्ट करने के बाद आपको एसटीएम मशीन की स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • जिसमें से आपको स्टेटमेंट वाले ऑप्शन का चयन कर लेना है और फिर अपने एटीएम पिन को दर्ज करके एंटर कर देना है।
  • जिसके बाद आप स्टेटमेंट को स्क्रीन पर देख सकते हैं तथा उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें- Canara Bank Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Canara Net Banking activate kaise kare 2023 -24

2. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालें

आप चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी केनरा बैंक स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र कुछ Steps को Follow करना होगा। जो कि निम्न हैं –

  • सबसे आपको इसके लिए कह नहीं रहा नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है तथा User ID और Password को Enter करके लॉगिन हो जाना है।
  • Login होने के बाद आपको स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में Account के सेक्शन में Bank Statement का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके आप Date का चयन करना है कि आप किस डेट से किस डेट तक का Statement निकालना चाहते है जिसके बाद आखिर में SUBMIT कर देना है।
  • अब आपके लिए Canara Bank Ki Statement खुलकर आ जायेगी। जिसे PDF Format में Download कर सकेगें और Print Out निकलवा सकेंगे।

3. मिस्ड कॉल द्वारा केनरा स्टेटमेंट निकालें –

Canara Bank Statement Kaise Nikale

यदि आपका Mobile Number बैंक में रजिस्टर है तो मिस्ड कॉल द्वारा बैंक स्टेटमेंट आपके लिए अच्छा Option हो सकता है जिसके लिए आपको अपने बैंक रजिस्टर Mobile Number से 09015734734 पर मिस्ड कॉल करना है जिसके बाद कुछ मिनट बाद आपको बैंक के तरफ़ से एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको ट्रांजेक्शन डीटेल्स देखने को मिल जायेंगी।

4. मोबाइल बैंकिंग के द्वारा केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालें –

अगर आप Mobile Banking का Use करते है तो इसके द्वारा भी Canara Bank Statement को निकाल सकेंगे। जिसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं। जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे Canara Bank Mobile Banking App को Play Store से Download कर लेना हैं और फिर User ID और Password को दर्ज करके Application में Login हो जाना है।
  • Login होने के बाद Home Page पर आपको Enquiry Service का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन का चयन करने के बाद अगली स्टेप में आपको Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • और फ़िर अपने Mobile Banking MPIN को दर्ज करके Submit करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने बैंक स्टेटमेंट खुल जायेगा।

5. बैंक शाखा केनरा स्टेटमेंट प्राप्त करें –

अगर आप ऑफलाइन बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करना चाहते है तो आप बैंक शाखा में जाकर स्टेटमेंट को निकलवा सकेंगे। जिसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहां बैंक स्टेटमेंट निकलवाने से संबंधित आवेदन पत्र बैंक प्रबंधक के लिए लिए लिखना है और बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी को पत्र के साथ अटैक कर देना है जिसके बाद आपको उस आवेदन फॉर्म को बैंक में उपस्थित अधिकारी के जमा कर देना है। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक स्टेटमेंट को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

केनरा बैंक स्टेटमेंट के उपयोग – Use Of Canara Bank Statement

अगर आप आर्टिकल को रीड करके यहां तक आ गए है तो आपको ये भी जरुर जान लेना चाहिए। कि Canara Bank Statement के उपयोग क्या है जो कि निम्न है –

  • Canara Bank Statement को आप बैंक से संबंधित किसी भी फ्रॉड की कंप्लेन करने में सबूत के तौर पर कर सकते है।
  • किसी भी प्रकार का अगर आप ऋण लेना चाहते है तो मुख्य दस्तावेज के रूप में इसकी आवश्यकता होती है।
  • किसी भी ट्रांजेक्शन की डिटेल निकालने के लिए आपको इसकी आवश्यकता होती है।

{Related FAQs} Canara Bank Statement

Q.1 – क्या केनरा बैंक स्टेटमेंट को निकलवाने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होता है?

जी हां! सामान्यता केनरा बैंक स्टेटमेंट को निकलवाने के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है।

Q.2 – 1 साल का केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

अगर आप केनरा बैंक पिछले 1 साल का स्टेटमेंट निकलवाना चाहते है तो मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और बैंक शाखा में जाकर निकलवा सकते है। जिसके बारे में लेख में बताया गया है।

Q.3 – क्या केनरा बैंक स्टेटमेंट को निकलवाने के लिए बैंक शाखा में जाना अनिवार्य है?

जी नहीं! केनरा स्टेटमेंट को निकलवाने के बैंक शाखा में जाना अनिवार्य नहीं है।

Q.4 – केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने का नंबर क्या है?

केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने का नंबर है।

Q.5 – Canara Bank हेल्प लाइन नंबर क्या है?

CANARA Bank हेल्प नंबर है।

निष्कर्ष –

दोस्तों अगर आप Canara Bank Statement In Hindi को निकलवाना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा आर्टिकल में दी जानकारी काफी पसंद आयी होगी। इसके आलावा अगर आप Banking से जु़डी कोई भी जानकारी चाहते है या फिर आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाब चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है Onlineyojananews टीम द्वारा जल्द से जल्द आपकी कमेंट पर प्रतिक्रिया दी जायेगी।

THANKS FOR READING

Comments are closed.