(आशानी से) CBI Net Banking Registration कैसे करें | CBI Net Banking Activate Kaise Kare {Easy Steps} 2023-24

CBI Net Banking Registration In Hindi – आज के समय में हर व्यक्ति के पास समय का अभाव है और यही कारण है कि देश में डिजिटलीकरण बढ़ रहा है और ये अच्छा भी हैं। जिसके चलते अब बैंक द्वारा भी सेवाओं को Online माध्यम से प्रदान किया जाने लगा है। जिसके चलते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी Net Banking की सुविधा को शुरू कर दिया है

जिससे Bank Customer आसानी से बिना बैंक आय Banking सुविधा का लुफ्त उठा सकें। हालांकि CBI Net Banking Registration के बारे में अधिकतम लोगों को Perfect Information नहीं हैं जिस कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन हम चाहते है कि बैकिंग की हर सुविधा का प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। जिसके चलते हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है

जिसमें हम आपको CBI Net Banking Registration Kaise kare के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए कुछ ऐसी विशेष जानकारी प्रदान करेंगे। जिनके बारे में वास्तव में हर बैंक ग्राहक को पता होना ज़रुरी हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े और फिर कमेंट करके बताये। कि वास्तव में ये Banking Information आपके लिए Useful रही या नहीं! तो चलिए शुरू करते है –

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग क्या है? – What Is CBI Net Banking

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिग की सुविधा प्रदान करती है जिसको ही CBI Net Banking कहा जाता है जिसके माध्यम से कोई भी यूजर डिजिटल भुगतानों को कर सकते है और अपने Bank Account को Control कर सकता है

और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा Internet या Net Banking की सुविधा बैंक के सभी प्रकार के खाता धारकों को प्रदान की जाती है और साथ ही बैंक द्वारा CBI Net Banking Registration का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार के अतरिक्त शुल्क को भी नहीं लिया जाता है इसलिए अगर आपका भी खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है

तो आपको भी Net Banking को एक्टिवेट कर लेना चाहिए। जिसकी प्रक्रिया बहुत आसान है और आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होगा। क्योंकि अब आप Online CBI Net Banking Registration को कर सकते है। जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले है। तो आइऐ जानते है –

CBI Net Banking Registration {Key Highlights}-

आर्टिकल प्वाइंटCBI Net Banking Registration
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.centralbank.net.in
लाभार्थीसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी ग्राहक
बैंकिग की संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें?

Online CBI Net Banking Ragistration आवश्यक चीजें –

CBI Net Banking Registration यदि आप ऑनलाइन सीबीआई नेट बैंकिग को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की विशेष रूप से आवश्यकता होगी। जो कि कुछ निम्न है –

1. आपका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता होना चाहिए।

2. आपके बैंक अकाउंट का ATM Card उपलब्ध होना चाहिए।

3. अपने का Account Number, CIF Code, IFSC Code आदि पता होना चाहिए। (जो आपके बैंक एकाउंट की पासबुक पर लिखित रूप में दर्ज होगा।)

4. कोई भी एंड्राइड डिवाइस और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए।

5. बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना। (जिस OTP प्राप्त होगा)।

सीबीआई नेट बैंकिग रजिस्ट्रेशन कैसे करें? – How to Activate CBI Net Banking

आप CBI Net Banking Registration को ऑनलाइन शुरू करना चाहते है तो इसके प्रक्रिया बहुत आसान है जिसे Follow करके आप Central Bank of India Net Banking को चालू कर सकते है जिसके बारे में हमने नीचे Step By Step बताया है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

Step.1 –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना है। जहां से आपको CBI Net Banking से संबन्धित Application Form को प्राप्त कर लेना है।
  • जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियों को सही प्रकार भर लेना है और ज़रुरी डॉक्यूमेंट को पत्र के साथ अटैक कर देना है।

Step.2 –

  • अब इस प्रकार तैयार फ़ॉर्म को बैंक शाखा में संबन्धित आधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • इस प्रकार CBI Net Banking Ragistration की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
  • जिसके बाद Internet Banking की User ID और Password को आपके बैंक रजिस्ट्रेट एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।

CBI Net Banking के उपयोग | Use Of Central Bank Of India Net Banking

अगर आप CBI Net Banking User है तो आपके में ये सवाल आवश्य रहा होगा। कि नेट बैंकिग के क्या – क्या उपयोग है। अगर हां! तो आप नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़े –

  • CBI Net Banking से आप चेक बुक और ATM Card आदि को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट का को Download एंड Print करवा सकते है।
  • CBI Net Banking Registration से चेक की स्थिती का पता कर सकते है और अगर गलत चेक कट गया है तो भुगतान को रोका जा सकता है।
  • इससे किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान और टैक्स का भुगतान कर सकते है।

{Registration} ऑनलाइन सीबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेशन प्रक्रिया-

आप CBI Net Banking Registration को कर चुके है, तो ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकती है जो कि निम्न हैं –

Step.1 – सबसे पहले आपको CBI Net Banking Registration की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहां Login के ऊपर क्लिक कर देना है।

Step.2 – और फिर Click Hare To Proceed पर Press करना है जिसके बाद पासवर्ड जनरेट करने के लिए User Id में अपने CIF Number को भर देना है (जो आपको बैंक एकाउंट पासबुक पर देखने को मिल जायेगा।

Step.3 – जिसके बाद आपके Bank Account Linked मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसे आपको OTP BOX में भर देना है और Next पर क्लिक कर देना है। कुछ इस प्रकार आप CBI Net Banking Activate कर सकेंगे।

CLICK HERE

इन्हें भी जाने –

Q.1 – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग ऑफिशल पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक https://www.centralbank.net.in/ करें

Q.2 – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने सभी ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है?

जी हां! वैसे तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने सभी ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है लेकिन यह ग्राहक की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह इस सुविधा का लाभ देना चाहता है या नहीं।

Q.3 – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग के लिए किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होता है?

जी नहीं! सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है।

Q.4 – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग को कैसे चालू करें?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग कैसे चालू करें के बारे में संपूर्ण जानकारी ऊपर लेख में प्रदान की गई है इसलिए लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Q.5 – क्या वास्तव में CBI Net Banking उपयोगी है?

जी हां! CBI Net Banking वास्तव में उपयोगी है। क्योंकि इससे Users को बहुत सुविधा होती हैं और समय की भी खपत होती है।

निष्कर्ष –

अगर आपका खाता Central Bank of India में हैं तो उम्मीद कर सकते है कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए Useful रही होगी। क्योंकि हमने बताया कि CBI Net Banking Ko Kaise Shuru Karen? और नेट बैंकिंग से जुड़े बहुत से अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की। इसके आलावा आर्टिकल में आप कोई सुधार या बदलाब चाहते है या फिर बैंकिग से जु़डी कोई भी विशेष जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है Onlineyojananews टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द ध्यान आकर्षित किया जायेगा। क्योंकि हम अपने पाठकों को बेहतर जानकारी प्रदान करने के लिए सदैव सक्रिय रहते है।

Comments are closed.