{डाउनलोड लिंक} Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download | रामचरितमानस PDF Free Download (Fast 2023-24)

Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download “जय श्री राम” दोस्तों हम सभी जानते है कि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा अवधी भाषा में लिखित रामचरितमानस हिन्दू धर्म में पूजनीय है और प्रत्येक हिन्दू को इसका पाठ करना चाहिए। क्योंकि रामचरितमानस में आध्यात्मिक उत्थान, सांस्कृतिक उत्थान, नैतिक उत्थान आदि के बारे में उल्लेखित किया गया है।

जिनके बारे में पढ़कर व्यक्ति को जीवन के असली सार के बारे में पता चलता है। लेकिन सामान्यतः लोगों के पास हिंदी में अनुवाद वाली रामचरितमानस उपलब्ध नहीं है जिस कारन वे इसका पाठ करने में करने में असमर्थ है।

लेकिन तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस का पाठ करने की इच्छा रखते है तो नीचे आर्टिकल में से रामचरितमानस को पीडीएफ फॉर्मेट में हिंदी अनुवाद समेत डाउनलोड कर सकते है और उसका वचन कर सकते है –

Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download
Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download

Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download {Key Highlights} –

PDF का नाम Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download 2023-24
पीडीऍफ़ फाइल साइज लगभग (10mb)
टोटल पेज 980 पेज
लेखक गोस्वामी तुलसीदास 
PDF Download LinkClick Here

(Easy Link) रामचरितमानस गीता प्रेस गोरखपुर PDF Download करें-

दोस्तों अगर आप रामचरितमानस (Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download) को पढ़ना चाहते है और उसका पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करना चाहते है तो बहुत आसानी से नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके बिल्कुल मुफ़्त में आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

CLICK HERE
Sri Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download Click Here

रामचरितमानस के अध्याय –

कोई भी राम भक्त अगर रामचरितमानस का पाठ क कुछ निम्न रना चाहता है तो बता दें कि पूरी रामचरितमानस को तुलसी दस जी द्वारा 7 अध्यायों में बांटा गया है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

अध्याय संख्याअध्याय का नाम
1.बाल काण्ड
2.अयोध्या काण्ड
3.अरण्य काण्ड
4.किष्किंधा काण्ड
5.सुन्दर काण्ड
6.युद्ध काण्ड
7.उत्तर काण्ड

सम्पूर्ण रामचरितमानस हिंदी में

गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रामचरितमानस की रचना 16वीं सदी में संवत् 1633 (1576 ईस्वी) में हुए और तुलसीदास जी को इसकी रचना करने में 2 वर्ष 7 माह और 26 दिन का समय लगा और सम्पूर्ण रामचरितमानस पुरुषार्थ भगवान श्री राम जी के जीवन से संबधित है।

रामचरितमानस में आदर्श भ्रातृधर्म, आदर्श ग्रस्थजीवन, आदर्श राजधर्म, आदर्श पारिवारिक जीवन, आदर्श पतिव्रतधर्म, सर्वोच्च भक्ति – भाव, ज्ञान, प्रेम, वैराग आदि का बेजोड़ संबंध देखने को मिलती है और यही कारण प्रत्येक महिला – पुरुष को इसे पढ़ना चाहिए, चाहे वह गरीब हो, अमीर हो, ज्ञानी हो, शिक्षित हो और चाहे वह अशिक्षित हो।

रामचरितमानस से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें –

यदि आप रामचरितमानस का पाठ करना चाहते है तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातों को ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • जिस भी घर में रामचरितमानस का पाठ हो रहा हो। उस घर में स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए।
  • अगर या अन्य कोई व्यक्ति जो रामचरितमानस का पाठ कर रहा है उसे मास, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • रामचरितमानस का पाठ कभी भी अपवित्र मन या तन से नहीं करना चाहिए।
  • रामचरितमानस का पाठ जिस भी घर में हो रहा हो। वहां लड़ाई – झगड़े नहीं करने चाहिए।

नोट – इस सभी बातों को ध्यान में रखकर रामचरितमानस का पाठ करने के से पापों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है।

Ramcharitmanas in Hindi Pdf Download Related FAQs-

Q.1 – रामचरितमानस पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करें?

रामचरितमानस पीडीएफ को आप आसानी से ऊपर आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Q.2 – रामचरितमानस किसकी रचना है?

रामचरितमानस गोस्वामी तुलसीदास जी की रचना है।

Q.3 – गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म कब और कहां हुआ?

गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म 13 अगस्त 1532 को सोरों (उत्तर प्रदेश) में हुआ था।

Q.4 – रामचरितमानस में किसके चरित्र का वरण किया गया है?

रामचरितमानस में भगवान श्री राम के चरित्र का वरण किया गया है।

Q.5 – रामचरितमानस किस भाषा में है?

रामचरितमानस अवधी भाषा में लिखित है लेकिन इसका हिंदी अनुवाद आसानी से उपलब्ध है।

आखिरी शब्द –

दोस्तों आज हमने आपको लेख में पवित्र श्री रामचरितमानस के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और Ramcharitmanas In Hindi PDF को भी उपलब्ध करवाया है जिसे डाउनलोड करके आप इसका पाठ कर सकते है, आलावा पीडीएफ को डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।